देवास। अपनी नियमित दिनचर्या के तहत देवास रनिंग ग्रुप के कोच जीतेन्द्र गोस्वामी अपने टीम सदस्यों के साथ प्रातः रोड और खुली जगह पर रन करते जा रहे थे। उसमे छोटे बच्चे भी थे कुछ आवाज़ सुनते ही बच्चे कुए की ओर दौड़े, देखा तो उसमे एक सुवर गिर गया था। जो की वह पिछले 2 दिन से गिरा था।

तुरंत ही टीम के सदस्य मनोज पटेल द्वारा रस्सी लाया गया और रेसक्यू कर नगर निगम कचरे गाड़ी के कर्मचारी और टीम के सहयोग से करीब एक घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आखिरकार उसकी जान बचायी गई। लेकिन उसे नहीं देखा जाता तो उसकी मृत्यु निश्चित थी, अगर जल्दी ही इस और ध्यान न दिया गया तो ये गहरा और पथरीला कुआ कभी भी किसी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकता है।