
देवास/ सेन थॉम एकेडमी, भोपाल रोड, देवास के कक्षा 7वीं के छात्र राघव काले का चयनरोल बॉल (स्केटिंग) राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए हुआ है।
राघव का चयन 25 अगस्त को भोपाल में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में हुआ। वह देवास से फाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र स्केटर हैं। वह रोल बॉल (स्केटिंग) में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। अपने कौशल को निखारने के लिए वह 9 से 11 सितंबर तक इंदौर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शिविर में भाग लेंगे। रोल बॉल (स्केटिंग) नेशनल चैंपियनशिप 11 से 14 सितंबर तक पुणे में होगी।
मध्य प्रदेश को राघव से बहुत उम्मीदें हैं, वहीं एसटीए प्रबंधन, प्राचार्य और कर्मचारियोंने इस उपलब्धि के लिए उन्हें और उनके कोच को बधाई दीऔर राघव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

