सिंधी समाज ने निगम आयुक्त की उपस्थिति में मनाया लाल लोई (लोहड़ी) पर्व

देवास। सिंधु भवन ट्रस्ट उज्जैन रोड पर शनिवार शाम 7 बजे पूरे समाज की उपस्थिति में अध्यक्ष शंकरलाल तलरेजा, उपाध्यक्ष महेश राजानी, ईश्वर लखमानी, सचिव अशोक पेशवानी, कोषाध्यक्ष कन्हैया नैनानी ने लाललोई की पूजा कर अग्रि के चक्कर लगाकर समाज में खुशहाली की कामना की तथा शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, मनोज राजानी, अजय रोहणा भी उपस्थित रहे। समाज द्वारा मनोज राजानी को 5 वीं बार यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने तथा अजय रोहणा का रणजी ट्राफी में चयन होने पर सम्मान किया गया। निगम आयुक्त ने समाज को लोहडी पर्व की बधाई दी तथा घर व दुकान को स्वच्छ रखने के टिप्स दिये। आपने कहा कि घर व दुकान में दो दो डस्टबीन रखने व शहर को स्वच्छ बनाएं । शहर स्वच्छ होगा तो हम सभी स्वस्थ होंगे। सिंधी समाज की महिला मण्डल की अध्यक्ष रितु ललवानी, शकुंतला बलवानी, सोनी आहूजा व युवा समिति अध्यक्ष जीतु पमनानी, युवा समिति सदस्य ईश्वर परियानी ने आयुक्त को स्वच्छता का आश्वासन दिया एवं शहर को स्वच्छ बनाने में उनके योगदान पर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरूष उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हरीश खानचंदानी ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply