65 वीं राष्ट्रीय शालेय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का विजयी आगाज

देवास। 14 से 18 दिसम्बर तक पायोनियर पब्लिक स्कूल मुखर्जी नगर देवास में खेली जा रही 65 वीं राष्ट्रीय शालेय साफ्ट टेनिस 14,17 वर्ष से कम बालक बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता में सॉफ्ट टेनिस संघ पंजाब के सचिव नरिन्दर पालसिंह, गुजरात केे सचिव हॅसमुख वेगड़ा, राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस कोच विकास डोरिया एवं चंड़ीगढ के राजिन्दरसिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएँ दी।
प्रतियोगिता संयोजक सुदेश सांगते विश्वामित्र अवार्डी ने बताया कि सॉफ्ट टेनिस के मैच प्रात: 8 से 12 बजे तक एवं दोपहर 3 से 8 बजे तक फ्लड लाईट में खेलेे जा रहे हैं। आज के मैच में टीम इवेंट्स बालिका 14 वर्ष में मध्यप्रदेश ने जम्मू काश्मीर को 3-0, महाराष्ट्र ने तमिलनाडू को 3-1, दिल्ली ने सी.बी.एस.ई को 3-1, गुजरात ने छत्तीसगढ को 3-1 सेट से परास्त किया। प्रथम सेमीफायनल में मध्यप्रदेश एवं गुजरात के मध्य तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच दिल्ली एवं महाराष्ट्र के मध्य होगा। टीम इवेंट बालक 14 वर्ष महाराष्ट्र ने तमिलनाडू को 3-1, मध्यप्रदेेश ने जम्मू काश्मीर को 3-1, महाराष्ट्र ने विद्या भारती को 3-2, छत्तीसगढ ने आंध्रप्रदेश को 3-1 सेट से परास्त किया। प्रथम सेमीफायनल मैच गुजरात एवं दिल्ली के मध्य तथा दूसरा सेमीफायनल मैच महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ के मध्य होगा। सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के ऑफिशियल्स गौरव कदम, तेजू सोलंकी, यज्ञोश दुबे देवास, शिरीश तिवारी सिवनी, यशवंत जाधव गुजरात, सोमेश कुमार उत्तर प्रदेश थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply