कल दवाइयां भी नहीं मिलेंगी आसानी से, आज ही कर लें खरीदी

कल दवाइयां भी नहीं मिलेंगी आसानी से, आज ही कर लें खरीदी
-जीएसटी की विसंगतियों के विरोध में व्यापारियों का बंद कल, आज निकाली वाहन रैली
देवास। परसों से शुरू होने जा रहे जीएसटी की विसंगतियों का विरोध कर रहे व्यापारी कल शहर बंद रखेंगे। आवश्यक वस्तुओं जैसे मेडिकल की दुकानें भी बंद रहने की पूरी संभावना है। ऐसे में यदि आप इनकी कमी से होने वाली दिक्कत से बचना चाहते हैं तो आज ही जरूरी दवाइयां व अन्य सामान खरीद लीजिए। जब कोई राजनीतिक संगठन बंद करवाता है तो दुकानें खुलने की संभावना बनी रहती है लेकिन जब खुद व्यापारी ही बंद करवा रहे हैं तो आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि बंद व्यापक और प्रभावी रहेगा। कल के बंद को लेकर आज शाम व्यापारियों ने वाहन रैली निकाली। इसके माध्यम से जीएसटी की विसंगतियों का विरोध और कल के बंद में समर्थन का सहयोग मांगा गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply