परिजन बोले काम करते समय गिर गई है, पी रखा था जहर, डॉक्टर से हुई बहसबाजी
-शिप्रा निवासी महिला को बेहोशी की हालत में 108 एंबुलेंस से लाया गया जिला अस्पताल, उपचार जारी
देवास। शिप्रा में रहने वाली एक महिला ने आज सुबह अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ पी लिया। हालत बिगडऩे पर उसे 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जब वो अस्पताल लाई गई थी तो बेहोशी की हालत में थी। ड्यूटी डॉक्टर को परीक्षण के दौरान शंका हुई तो उन्होंने साथ आई एक महिला व एक पुरुष से पूछताछ की, तो उन्होंने कहा घर में काम करते समय गिर गई थी। वहीं महिला के होश में होने, बात करने संबंधी बात को लेकर एक व्यक्ति ने डॉक्टर से बहसबाजी भी की जो संभवत: 108 एंबुलेंस स्टॉफ का था। डॉक्टर ने जब उसकी डिग्री के बारे में पूछा तो वो बोला आप नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हो। इसी दौरान महिला को होश आया तो डॉक्टर ने सख्ती से पूछा क्या किया है, तो उसने जहरीला पदार्थ पीने की बात स्वीकारी। महिला का नाम रंजना पति मुकेश बताया जा रहा है। उपचार के दौरान जब उसे उल्टी कराने वाली दवा पिलाई जा रही थी तो वो रोती रही।