बारिश आने पर लोगों व सडक़ों की चिंता, डीटीओ करेंगे ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई
देवास। आम तौर पर ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ के लिए सुस्त माने जाने वाले जिला परिवहन कार्यालय को अब बारिश आते ही लोगों, हादसों और सडक़ों को नुकसान पहुंचने की चिंता सता रही है। अब वाहनों की सख्ती से जांच शुरू की जाएगी और ओवरलोड मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बारिश के दौरान ओवरलोडिंग पर रोक लगाने एवं पुल-पुलियाअेां तथा सडक़ों के जलमग्न होने की स्थिति में आवश्यक सावधानी एवं पुरानी बसों पर नियंत्रण करने संबंधी निर्देश डीटीओ कार्यालय ने जारी किए हैं। बताया गया है कि लोगों की सुरक्षा तथा सडक़ों को क्षति से बचाने के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी। सभी बस ऑपरेटर, ट्रक ऑपरेटर एवं समस्त व्यवसायिक वाहन स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि बारिश के दौरान अपने वाहनों का संचालन सावधानीपूर्वक करें।