मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन: लापरवाही पर जिले से लेकर सीसीएफ तक से जवाब तलब

मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन: लापरवाही पर जिले से लेकर सीसीएफ तक से जवाब तलब
देवास। मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन में मंगलवार को देवास का एक प्रकरण आया। आवेदक गबूलाल मंसोरे ग्राम बेडग़ांव तहसील कन्नौद ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसकी पत्नी सावित्रीबाई मंसोरे की मृत्यु 06 माह पहले हो गई थी, परंतु अभी तक बीमा राशि नहीं मिल पाई है। मुख्यमंत्री चौहान को आज सीएम समाधान ऑनलाइन में कलेक्टर आशीष सिंह ने वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि जीवन बीमा निगम और वन विभाग के द्वारा यह कार्यवाही की गई और आवेदक को बीमा राशि 5000 रुपए का भुगतान 30 जून को किया जा चुका है। मुख्यमंत्री चौहान ने देरी पर वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा गया और नोटिस देने के निर्देश दिए गए। इस प्रकरण में फोर्स क्लोजर करने पर सीसीएफ  उज्जैन को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply