
देवास। किंडर हायर सेकंडरी स्कूल देवास ने हमेशा की तरह ही नियमों के तहत नवाचार आत्मसात करने के लिए कृत संकल्प रहते हुए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया। करोना काल में विद्यार्थियों एवं स्टाफ की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाइन समारोह मनाना तय किया। संस्था में ध्वजारोहण समारोह में सिर्फ संचालक मंडल एवं सहयोगी मिल कर मात्र सात लोग की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन भी ऑनलाइन ही किया गया। आठ विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत ,भाषण एवं एकल नृत्य प्रस्तुत किए गए। शेष सभी विद्यार्थियों और स्टाफ ने ऑनलाइन रहकर कार्यक्रम का आनंद लिया।
संस्था के डायरेक्टर हेमंत वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम का संचालन तिमोथी कुरियन एवं सुहाना ठाकुर द्वारा किया गया। श्री वर्मा ने अपने उदबोधन में विशेष संदेश देते हुए कहा कि जिस तरह से राष्ट्रध्वज का सम्मान करना हमारा संवैधानिक दायित्व तथा राष्ट्र भक्ति है है उसी तरह करोना काल में बाहर निकलते समय मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टंसिंग रखना भी राष्ट्र भक्ति एवं संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करना है। प्राचार्य सौ.राधिका इंगळे ने अपने उदबोधन में राष्ट्र ध्वज को सादर वंदन करते हुए आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर रहने के लिए तथा उसमें विद्यार्थियों का सक्रिय भागीदारी लिए माननीय प्रधानमंत्री तथा प्रशासनिक अधिकारियों को सहयोग करने का संदेश देते हुए सीमा के प्रहरियों को भी वंदन किया। देश की रक्षा में शहीद 20 जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। आभार प्रदर्शन एक्सक्यूटिव डायरेक्टर स्वप्निल वर्मा ने किया। ऑनलाइन कार्यक्रम की धुरा सुश्री हिमांशी वर्मा एवं विनोद पटेल ने सम्हाली।

