वन विभाग के प्रकरणों में पैरवी करने हेतु देवास जिले में प्रहलाद घाटिया सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी नियुक्त

देवास। उप संचालक (अभियोजन), जिला देवास अजय सिंह भंवर ने बताया कि संचालक लोक अभियोजन भोपाल के आदेश से वन विभाग व वन्य प्राणी के प्रकरणों में अभियोजन संचालन हेतु देवास जिले से श्री प्रहलाद घाटिया सहायक जिला अभियोजन अधिकरी को जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है। प्रहलाद घाटिया को वन विभाग के प्रकरणों में जिला देवास में न्यायालय में शासन की और से पैरवी करने हेतु अधिक्रत किया गया है। वन विभाग के प्रकरण अत्यंत संवेदनशील प्रकृति के होते है एवं प्रधान मुख्य संरक्षक (वन्य प्राणी) मध्यप्रदेश के द्वारा संचालक लोक अभियोजन से यह अपेक्षा की गई थी कि राज्य स्तर पर व प्रत्येक जिले में वन विभाग के प्रकरणों की सजायावी प्रतिशत को बढाने के लिये सत्त समीक्षा व योग्य अभियोजन अधिकारियों वन विभाग से संबंधित मामलों में पैरवी हेतु संलग्न किये जाने कि आवश्यकता है। इसी तारतम्य में संचालक/महानिदेशक अभियोजन द्वारा निर्देश जारी किये गये थे। भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे एवं वन्य प्राणी से संबंधित अपराध करने वालों को कठोर दंड से दंडित करवाया जावेगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay