खाटू श्याम मंदिर मे पवित्र ज्योत दर्शन व निशान यात्रा स्थगित

देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर मे 25 मार्च को निकलने वाली निशान यात्रा व पवित्र ज्योत दर्शन का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। मंदिर समिति ने श्याम प्रेमियो से निवेदन है कि वो श्याम मंदिर देवास मे न आकर  श्याम प्रभु की पूजा अर्चना घर पर ही करे, जो प्रेमी मंदिर आये वो मास्क व 2 गज की दूरी का पालन करे। मंदिर के पट पूरे दिन नहीं खुले रहेंगे।

Post Author: Vijendra Upadhyay