- मास्क लगाने कोविड के नियमों का पालन करने व वेक्सिन लगवाने का किया निवेदन
देवास। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शहीद दिवस पर शहर के विभिन्न चौराहों पर मास्क का वितरण किया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मेरा मास्क मेरी सुरक्षा के अनुसार देवास महाराज विक्रम सिंह पवार के नेतृत्व में अभिषेक गोस्वामी नगर महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा, सुदर्शन दुबे नगर मंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गजरा गियर्स चौराह, सयाजी द्वार ,तहसील चौराहा एवं नावेल्टी चौराहे पर 5000 मास्क का वितरण कर जनता से मेरा मास्क मेरी सुरक्षा के अंतर्गत कोविड के नियमों का पालन करने , मास्क लगाने तथा कोरोना वेक्सिन लगवाने का निवेदन किया । इस अवसर पर युवा मोर्चा के रिंकू मोदी, गौरव चौहान, कपिल व्यास, अंकित काकू, गणेश राम निवास, रोहित ढूंडलवाल, गौतम गौरव व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

