देवास। सिहोरा में न्यायालय परिसर में युवा अधिवक्ता सूर्यभान सिंह को गोली मारकर हत्या करने के प्रयास की निंदा, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर राज्य अधिवक्ता परिषद के आव्हान पर देवास जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने प्रात: 10.30 से दोपहर 2 बजे तक प्रतिवाद दिवस मनाकर न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम का जिलाधीश को ज्ञापन प्रेषित किया। अधिवक्ताओं ने इसके साथ ही जिलाधिश को एक ज्ञापन जिसमें राजस्व न्यायालय में व्याप्त अनियमितताएँ दूर करने की मांग को लेकर भी सौंपा, जिसमें मांग की गई कि कोरोना महामारी को देखते हुए न्यायालयो में अनावश्यक भीड़ न हो व सभी पीठासीन अधिकारी अपने न्यायालय में समय पर उपस्थित रहकर प्रकरणों की सुनवाई करें, अधिवक्ताओं के बैठने की उचित व्यवस्था हो आदि मांग का ज्ञापन संघ अध्यक्ष मनोज हेतावल ने सौंपा। ज्ञापन का वाचन संघ सचिव प्रवीण शर्मा ने किया।
इस अवसर पर संघ कोषाध्यक्ष लोकेश जोशी, सहसचिव चंद्रपालसिंह राठौड़, पुस्तकालय सचिव पंकज मागरोलिया, अकील एहमद शेख, अनिल सिकरवार, इरफान कुरैशी, राजीव कोठीया, आकाश अवस्थी, अभिनव व्यास, आसवनसिंह जसोना, मनोज शर्मा (सोनकच्छ), धनंजय शेन्डे, दिनेश नेरनिया, मांगीलाल पटेल, बालकृष्ण बाली, मोहन पांचाल, विजय दुबे, अजयगिरी गोस्वामी, अखिलेश चौधरी, मुकेश पंवार, पवन तिवारी, अजय ठाकुर, सुनिल चौहान, यशवंत जैसवार, ज्ञानकौर छाबडा, राजेन्द्र मालवीय, लक्ष्मी शर्मा आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे।

