सोलजर जीडी पोस्‍ट के लिए भर्ती रैली में बड़वानी, धार और मंदसौर जिले के 3470 युवा हुए शामिल

सोलजर ट्रेडमेन पोस्‍ट के लिए भर्ती रैली आज 26 मार्च को देवास, इन्‍दौर, मंदसौर और रतलाम जिले के युवा होंगे शामिल

————

सैनिक भर्ती रैली में युवा कोविड-19 प्रमाण पत्र साथ लाये, प्रमाण-पत्र नियत दिनांक के दो दिवस पूर्व का ही होगा मान्‍य

————–

    देवास, 25 मार्च 2021/ देश सेवा और सेना में भर्ती होने के लिए नौजवानों को सुनहरा अवसर मिला है। देवास जिले में सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 20 मार्च से 30 मार्च 2021 तक कुशाभाऊ ठाकरे स्‍टेडियम देवास में होगा। सोलजर जीडी पोस्‍ट के लिए भर्ती रैली 25 मार्च गुरुवार को बडवानी, धार और मंदसौर जिले के लिए आयोजित की गई। रैली में भाग लेने के लिए कुल 4920 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिसमें 3470 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। सैनिक भर्ती रैली उज्‍जैन एवं इन्‍दौर संभाग के 15 जिलों के लिए आयोजित की जा रही है। सैनिक भर्ती रैली के लिए 49 हजार 987 युवाओं ने पंजीयन कराया है।

    सोलजर ट्रेडमेन पोस्‍ट के लिए भर्ती रैली 26 मार्च को देवास, इन्‍दौर, मंदसौर और रतलाम जिले के लिए, 27 मार्च को बडवानी, बुरहानपुर, धार, खण्‍डवा, झाबुआ, खरगौन, नीमच, शाजापुर, अलिराजपुर और आगर-मालवा जिले के लिए आयोजित की जायेगी।

सोलजर तकनीकी पोस्‍ट के लिए 28 मार्च को उज्‍जैन एवं इन्‍दौर संभाग के 15 जिलों के लिए तथा अन्‍य बेलेन्‍स केटेगरी के लिए 30 मार्च को उज्‍जैन एवं इन्‍दौर संभाग के 15 जिलों के लिए भर्ती रैली देवास में आयोजित की जायेगी।

जिला रोजगार अधिकारी देवास ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय महू से प्राप्‍त जानकारी अनुसार युवाओ के लिए जो तिथि निर्धारित है उस निर्धारित तिथि के एक दिवस पूर्व रात्रि 11 बजे तक रैली स्‍थल पर उपस्थित होना है। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए रैली में भाग लेने के लिए कोविड-19 का प्रमाण-पत्र अनिवार्य साथ लाना है। कोविड-19 प्रमाण-पत्र नियत दिनांक से दो दिवस पूर्व का ही मान्‍य होगा।

     जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सेना भर्ती रैली कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास में आयोजित की जा रही है। सेना में भर्ती होने के लिए यहां सभी उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की गई है। ग्राउंड दौड़ने के लिए बेहतर है। रैली मे भाग लेने वाले युवा रैली  स्थल  पर सेना भर्ती कार्यालय  मह् द्वारा की गई  व्यवस्था से बहुत खुश है एवं युवाओं का कहना है कि 1.6 किलोमीटर  की दौड़  के लिए  ग्राउंड  की बहुत  अच्छे  तरीके से तैयार किया गया है एवं सेना के अधिकारियों द्वारा युवाओं  को उचित  तरीके से मार्गदर्शन  दिया जा रहा है।

Post Author: Vijendra Upadhyay