-आपके द्वार पंहुचा हरिद्वार एवं हर हर गंगे घर घर गंंगे अभियान
– मां गंगा एवं मां गायत्री की स्थापना का क्रम निरंतर
– जवाहर नगर 20, अलकापुरी 22, गजरा गियर्स 27, ईशपदम मार्केट में 16 व्यापारीगणों ने देव स्थापना कराई
देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की शाखा देवास द्वारा निरंतर आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार अभियान के तहत गली गली, मोहल्ले मोहल्ले एवं गांव गांव में हरिद्वार कुंभ का गंगा जल बड़ी श्रद्धा से गायत्री परिवार द्वारा पहुंचाया जाकर देव परिवार का गठन किया जा है। गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ एवं गायत्री प्रज्ञापीठ की टीम द्वारा जवाहर नगर साईं मंदिर, ईशपदम मार्केट, अलकापुरी एवं गजरा गियर्स चौराहा पर 85 घरों में मां गंगा एवं मां गायत्री की स्थापना कर देव परिवार का गठन बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह से किया गया ।
आयोजन में युवा प्रकोष्ठ के लक्ष्मण पटेल ने अपनी सुमधुर गीतों – गाए जा गाए जा भगवान के गुण गाए जा… गायत्री के महामंत्र से जीवन के सब पाप हरो…चलो करे स्वागत आरती सजा लो नया युग चला आ रहा है …से उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। गंगा जली देव स्थापना आयोजन में युवा प्रकोष्ठ जिला प्रभारी प्रमोद निहाले एवं वरिष्ठ परिजन देवीशंकर तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना कॉल के दौर में गायत्री परिवार के प्रयास से हरिद्वार कुंभ का गंगाजल श्रद्धालुओं तक पहुँचाया जा रहा है जिन परिवार में गंगाजल दिया जा रहा है उनको देव परिवार के अंतर्गत अपने घरों में गायत्री उपासना, गायत्री यज्ञ, धर्मघट स्थापना, पावन वृक्षारोपण अभियान, अखंड ज्योति पत्रिका सदस्य, सामाजिक व रचनात्मक कार्यों में मासिक अंशदानी के रूप में तैयार करके संकल्प पत्र भरवाया जा रहा है।
संकल्प पत्र में श्रद्धालुओं के पूरे परिवार का विवरण मांगा गया है जिसके माध्यम से परिवार के सभी सदस्यों का जन्मदिवस एवं विवाह दिवस गायत्री परिवार की ओर से मनाया जाएगा तथा उन्हें अपनी कुछ बुराइयों को छोड़कर कुछ अच्छे संकल्प से जोड़ा जाएगा द्य कार्यक्रम में वरिष्ठ परिजन प्रह्लादसिंह सोलंकी एवं सुरेंद्र दुबे ने कहा कि आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को गंगाजल देकर उन्हें देव परिवार के रूप में पूर्ण रूप से शामिल करना है। श्रद्धालुओं के जीवन की कुछ कमियां और बुराई को दूर कर उन्हें कुछ अच्छाइयों से जोडऩा है ।
यह अभियान कुंभ के बाद भी वर्ष भर बड़ी श्रद्धा और निष्ठा के साथ संपन्न होगा। जवाहर नगर की महिला मंडल ने विशेष रूचि लेकर इस अभियान को सफल बनाया एवं बड़ी श्रद्धा से अपने घरों से पूजन सामग्री के साथ थाली सजा कर लाई और मां गंगा एवं मां गायत्री की आरती कर अपने जीवन को गायत्रीमय बनाने के लिए संकल्पित हुई । आनन्द ऋषि नगर गायत्री परिवार की पुष्पा राठौर एवं अवधेश राठौड़ ने आयोजन में उपस्थित हुए सभी परिजनों का आभार व्यक्त किया तथा इस प्रकार के कार्यक्रम अन्य स्थानों पर बनाने की रूपरेखा तैयार की ।

