*** प्रायवेट स्कूल संचालक संघ के आहवान पर ब्राइट स्टार पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने अभियान में भाग लेकर ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओ का निर्माण किया। अभियान पूर्ण रूप से ऐच्छिक था। प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अनेक विद्यार्थियों ने ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं निर्माण किया। विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए *श्री देवकरण कुमावत जी “सदस्य-प्रचार प्रसार समिति, गायत्री परिवार, देवास”* ने अपना अमूल्य समय देकर छात्र छात्राओं को अभियान में भाग लेने को लेकर उनसे चर्चा की और उन्हें बताया कि _जिस प्रकार माँ वैष्णोदेवी की मूर्तियां छोटी होने के बावजूद भी भक्तों की श्रद्धा अटूट है, उसी प्रकार “आपकी मिट्टी आपके गणेश” में भी आपकी श्रद्धा अटूट होकर भक्ति से परीपूर्ण होना चाहिए।_
श्री कुमावत द्वारा विसर्जन के बारे में भी बच्चों को विस्तृत रूप से बताया, जल की बजाय मिट्टी में विसर्जन करें एवं पौधा रोपें इससे पर्यावरण भी शुद्ध होगा और हम भी स्वस्थ रहेंगे।