लघु उद्योग भारती देवास कार्यकारिणी द्वारा मधुमिलन चौराहा ए बी रोड़ और बर्फ फेक्ट्री के पास उज्जैन रोड़ औद्योगिक क्षेत्र पर *श्रष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा* की जयंती पर पूजन कर श्रमिक भाइयों का तिलक लगाकर स्वागत एवं प्रसाद वितरण किया गया
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के प्रांत अध्यक्ष श्री समीर मुंदडा, सतीश मुकाती, नरेन्द्र मुंदडा, संजय तलाटी (अध्यक्ष देवास कार्यकारिणी), प्रतीक गुप्ता, मुकेश वर्मा,भरत चौधरी, वीरेंद्र मुंदडा, राधेश्याम पाटीदार, अभिकुश रायचंदानी, प्रियंका नाशिककर, किशोर सिंह राजपूत,
और उद्यमी उपस्थित रहे
जानकारी जितेंद्र जायसवाल ने दी