लघु उद्योग भारती देवास कार्यकारिणी द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर GST पर कार्यशाला का आयोजन निजी होटल में किया।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रान्त धर्म जागरण प्रमुख श्री अभिषेक जी गुप्ता थे
उज्जैन से आये मुख्य वक्ता श्री राजेश जी माहेश्वरी ने GST पर परिचर्चा कर सभी उद्यमियों की GST से सम्बंधित शंकाओं का समाधान किया….
लघु उद्योग भारती के प्रांत अध्यक्ष समीर मुंदडा, देवास कार्यकरिणी अध्यक्ष संजय तलाटी, भरत चौधरी, प्रतीक गुप्ता, मुकेश वर्मा आशुतोष कुमार, किशोर सिंह राजपूत, वीरेंद्र मुंदडा और अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे..
जानकारी जितेंद्र जायसवाल ने दी।