सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के 11 छात्र-छात्राओं का चयन संभाग स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता के लिये हुआ हैं जिसमें बालक वर्ग में अण्डर 17 पीप साईट में दक्ष किटूकले, ऋषि आप्टे, देवांश उइके एवं अण्डर 19 ओपन साईट में लवेश जैन, गौरव खातरकर, व अण्डर 17 ओपन साईट में ऋषभ तिवारी, सक्षम अग्रवाल एवं अण्डर 14 ओपन साईट में राजवर्द्धन वर्पे शामिल हैं।
इसी प्रकार बालिका वर्ग में अण्डर 19 पीप साईट में कु. शिवानी मुकाती एवं अण्डर 14 पीप साईट में वंशिका गजेश्वर व वेदिका वर्पे का चयन हुआ, जो कि आगामी माह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के चयन हेतु नीमच जायेंगी।
छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा सिंह एवं निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा ने शूटर्स व उनके कोच श्री जीवन डे को बधाई प्रेषित की।