देवास-उज्जैन रोड पर ग्राम नागूखेडी में देवास लाईफ स्टाईल पर 28 सितंबर २०१७ से आवास मेला आयोजित किया जा रहा है, जो कि 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। देवास लाईफ स्टाईल पर आयोजित आवास मेले को लोगों ने काफी सराहा व अच्छा प्रतिसाद भी मिला। आवास मेले का लाभ उठाते हुए सोलह परिवारों ने अपने सपनों के आशियानों को बुक कराया। देवास लाईफ स्टाईल की सुविधाएं व शांति से परिपूर्ण हरियाली व प्राकृतिक वातवरण को देख लोग काफी उत्साहित हुए और सराहाना भी की। आयोजित आवास मेले में बुक करवाने वाले परिवार को लक्की ड्रा कूपन दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कार, स्कूटर, फ्रीज व अन्य कई उपहार जितने का सुनहरा प्राप्त होगा। साथ ही प्रत्येक विजिट पर एक उपहार भी दिया जा रहा है व प्रत्येक बुकिंग पर एक गोल्ड क्वाइन भी दिया जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं ९० प्रतिशत लोन सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। देवास लाईफ स्टाईल पर ग्राहकों को विशेष ऑफर्स के साथ प्लाट्स, हाउसेस एवं अपार्टमेंट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। रहवासियों की सुरक्षा का भी उचित ध्यान रखा गया है। यहां पर भव्य प्रवेश द्वार है साथ ही 24 घंटे गार्ड की सुविधा उपलब्ध है। सिक्योरिटी गार्ड रूम में सायरन की भी व्यवस्था की गई है। टाउनशिप में बाउंड्रीवाल से सुरक्षित प्रांगण है। मेन रोड पर सीसीटीवी कैमरे है। इसके अलावा कॉलोनी में अन्य सुविधाएं जो रहवासियों को प्रदान की जा रही हैं। हर प्लाट के सामने खूबसूरत कम्पाउंडवाल, हरियाली से सुसज्जित 12 मीटर 40 फीट की मुख्य सड़क एवं रोड के दोनों तरफ 1.5 फीट की फूलों की क्यारी। रोड के दोनों तरफ 4 फीट का डिजाइनर पेबर्स ब्लॉक से सुसज्जित फुटपाथ बनाए गए हैं। यहां पर अभी तक १५० से ज्यादा परिवारों ने अपना आशियानां बनाया है। यह जानकारी मनीष नायर ने दी।
Related Posts '
09 NOV
पिछले 24 दिनों से चल रही क्षिप्रा घाट की सफाई
पिछले 24 दिनों से चल रही क्षिप्रा घाट की सफाई कार्तिक...
08 NOV
धर्मांतरण मामले में 4 मुख्य आरोपी अभी भी फरार
लड़की के माता-पिता ने भी पुलिस पर लगाए आरोप देवास।...
07 NOV
लवजिहाद गैंग को देवास पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवास। देश भर में हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर...
06 NOV
देवास इंडस्ट्रियल एरिया से अफगानिस्तान एक्सपोर्ट की जाने वाली डीओसी में मिलावट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
देवास इंडस्ट्रियल एरिया से अफगानिस्तान...
06 NOV
देवास पुलिस ने 24 घंटे में लाखों की सोयाबीन चोरी का किया पर्दाफाश
देवास पुलिस ने 24 घंटे में लाखों की सोयाबीन चोरी का...