जिलाधीश ने सतवास पहुंचकर सुनी लोगों की फरियाद

मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम

जिलाधीश ने सतवास पहुंचकर सुनी लोगों की फरियाद
———————————
जिलाधीश आशीष सिंह के प्रयासो से प्रत्येक माह के दूसरे बुधवार को सुदूर सतवास में भी जनसुनवाई की शूरूवात की गई है जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीणजन अपनी फरियाद लेकर पहुंचे ।
कलेक्टर आशीष सिंह आज जनसुनवाई में पीपल कोटा गांव के ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या बताए जाने पर गांव जा पहुंचे। उन्होंने गांव में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी। विधायक आशीष शर्मा भी इस दौरान उपस्थित थे। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिए कि गांव में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी योजना बनाएं। कलेक्टर ने ग्रामवासियों से वचन भी लिया कि एक तरफ गांव में पेयजल की व्यवस्था होगी उसी दौरान इस गांव के हर घर में शौचालय बना लिए जाएंगे। कलेक्टर के भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ राजीव रंजन मीणा, एसडीएम कन्नौद आरएस रघुवंशी, तहसीलदार शिव कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके सरल, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ जीडी वर्मा, कार्यपालन यंत्री एसएन राजू, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण दीपेश गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने सतवास, कन्नौद, खातेगांव क्षेत्र के ग्रामीणों से आवेदन लेकर उनके त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग को दिए।
जनसुनवाई में नगर सतवास के निवासियों ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देते हुए बताया कि नगर में नालियों की हालत खराब है। नालियों के अव्यवस्थित होने से सड़कों पर पानी आ रहा है। उसे सुधारा जाए। आवेदन पर कलेक्टर सीएमओ नगर परिषद सतवास को निर्देश दिए कि नालियों सहित नगर में जो समस्याएं हैं। उनका शीघ्र निराकरण किया जाए।
जनसुनवाई में मंजूबाई निवासी खिरोदा ने बताया कि वह गरीब रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही है। उसे उज्जवला योजना का लाभ दिलाया जाए। आवेदन पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में रमेश पिता रामप्रसाद निवासी सतवास ने बताया कि उसे आवास योजना लाभ नहीं मिला है। उसे योजना का लाभ दिलवाया जाए। आवेदन पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को जांचकर निराकरण के निर्देश दिए ।
जनसुनवाई में ग्राम पिपलकोटा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि गांव अनेक समस्याएं हैं। जिनका निराकरण नहीं हुआ है। उन समस्याओं का निराकरण किया जाए। आवेदन पर कलेक्टर ने संबंधित जनपद पंचायत को निर्देश दिए कि गांव की जो भी समस्याएं हैं, उनका शीघ्र निराकरण किया जाए।
जनसुनवाई में आनंद-रमेश ने बताया कि उसके यहां बिजली का बिल अधिक आता है। उसका निराकरण करवाया जाए। आवेदन पर कलेक्टर विद्युत विभाग को जांचकर निराकरण के निर्देश दिए।
सतवास तहसील मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में मेहबूब खां निवासी हतलाय ने शौचालय निर्माण, जगदीश निवासी हतलाय के कुआ निर्माण, श्याम निवासी ननासा ने शौचालय निर्माण, अमरसिंह निवासी सतवास ने शासकीय रास्ते के संबंध में, कैलाश निवासी गोलागुठान ने रेकॉर्ड दुरूस्ती के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर आशीष सिंह ने आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply