सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में आयोजित खो खो का हुआ फाइनल मेच

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में आयोजित केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल की मध्यप्रदेश क्षेत्र की अन्तर्विद्यालयीन खो-खो स्पर्धा के अंतिम दिन मेजबान सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी ने अण्डर 19 बालक वर्ग और अण्डर 17 बालक वर्ग के फायनल खिताब पर कब्जा किया।
अण्डर 17 बालक वर्ग के फायनल में सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास ने विद्यासागर स्कूल, इन्दौर को हराया एवं अण्डर 19 बालक वर्ग में मेजबान सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी ने एडवांस एकेडमी, इन्दौर को एक इनिंग से मात दी।
इसी प्रकार बालिका वर्ग की अण्डर 19 वर्ग में सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी को सिका स्कूल, इन्दौर से हार का सामना करते हुये उपविजेता पर संतोष करना पड़ा।
अंतिम परिणाम इस प्रकार रहेः-
अण्डर 19 बालक वर्ग में सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास- विजेता एवं एडवांस एकेडमी, इन्दौर- उपविजेता।
अण्डर 17 बालक वर्ग में सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास-विजेता एवं विद्यासागर स्कूल, इन्दौर-उपविजेता।
अण्डर 19 बालिक वर्ग में सिका स्कूल, इन्दौर-विजेता एवं सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास- उपविजेता
अण्डर 17 बालिका वर्ग में देवमाता हा.से.स्कूल, सिहौर-विजेता एवं एडवांस एकडमी, इन्दौर- उपविजेता।
इसी प्रकार अण्डर 19 बालक वर्ग में बेस्ट डिफेंडर राजा तेजपाल सिंह व बेस्ट चेजर जयसिंह चावड़ा रहे। व अण्डर 17 बालक वर्ग में बेस्ट डिफेंडर अभयसिंह ठाकुर एवं बेस्ट चेजर तरूण चैधरी रहे।
कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि श्री अमरजीत सिंह खनूजा व विद्यालय के निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा एवं प्राचार्या श्रीमती रीटा सिंह व खेल प्रशिक्षक श्री राधेश्याम जी सौलंकी के कर कमलो से हुआ।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन ने बधाई प्रेषित की।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply