उस्ताद रजब अली-अमानत अली संगीत समारोह में दूसरे दिन गौरी पठारे की गायन प्रस्तुति दी

———–

किरण कुमार बमरेले, भरत नायक, अनिल जायसवाल एवं संजय मिश्रा ने वायोलिन-सितार-सरोद एवं तबले की जुगलबंदी की प्रस्तुत

———–

देवास 09 जनवरी 2023/ संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से मल्हार स्मृति मंदिर देवास में उस्ताद रज्जब अली-उस्ताद अमानत अली खान की स्मृति में आयोजित किये जा रहे दो दिवसीय संगीत समारोह में दूसरे दिन किरण कुमार बमरेले (नरसिहगढ़), भरत नायक (ग्वालियर), अनिल जायसवाल (मैहर) एवं संजय मिश्रा(उज्जैन) ने वायोलिन-सितार-सरोद एवं तबले की जुगलबंदी प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में गौरी पठारे (मुंबई) ने गायन की प्रस्‍तुत दी। इस दौरान एसडीएम प्रदीप सोनी, संस्‍कृति विभाग के प्रमोद कुमार, पीओ डूडा श्री रवि भट्ट सहित अन्य अधिकारी एवं संगीत प्रेमी उपस्थित थे।

उल्‍लेखनीय है कि दो दिवसीय अली-उस्ताद अमानत अली खान संगीत कार्यक्रम में पहले दिन भारती सिंह राजपूत (रायपुर) ने लोक धुन पर आधारित शास्‍त्रीय गायन की प्रस्तुति दी तथा संतोष नाहर (दिल्ली) एवं पार्थो बोस (कोलकाता) की वायोलिन सितार जुगलबदी की प्रस्तुति दी एवं राजजोग प्रस्‍तुत किया। कार्यक्रम का संचालन विजय मनमानी ने किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay