देवास में पहली बार राष्ट्रीय महिला फुटबाॅल प्रतियोगिता

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी विद्यालय द्वारा आयोजित केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल, नईदिल्ली के तत्वावधान में राष्ट्रीय महिला फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा हैं।
इस प्रतियोगिता में अपने अपने झोन से विजेता व उपविजेता टीमें भाग लेंगी व प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें फाॅर ईस्ट झोन, साउथ झोन, वेस्ट झोन, नार्थ झोन, नार्थ झोन-1, नार्थ झोन-2, सेन्ट्रल झोन और गल्फ झोन होगी।
उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 14 नवंबर 2017 को प्रातः 10 बजे होगा व समापन दिनांक 18 नवंबर 2017 को होगा।
उक्त प्रतियोगिता में भारत की तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बैंगलौर, पंजाब, आसाम, महाराष्ट्र की क्षेत्रीय विजेता टीमें व खाड़ी देश ओमान, दुबई व शारजाह की टीमें भाग लेंगी।
इस तरह की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय महिला फुटबाॅल प्रतियोगिता का दायित्व पहली बार देवास को मिला हैं जो कि देवास शहर के लिये गौरव की बात हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply