आनंद मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनन्दमूर्ति जी का 102 वाँ जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

देवास। 5 मई को 2023को आनन्द मार्ग प्रचारक संघ देवास द्वारा आनन्द मार्ग आश्रम क्षिप्रा में आनन्द पूर्णिमा को मार्ग के प्रवर्तक श्री श्री आनन्द मुर्तिजी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर गुरु के दिए हुए आनन्दवाणी का पाठ, नारायण सेवा, 03 घंटे का कीर्तन अष्टाक्षरी महामंत्र बाबा नाम केवलम भी किया गया। आनन्द वाणी में कहा गया स्वयं साधना नहीं करके केवल किसी पुस्तक में किसने क्या लिखा है इसको लेकर तर्क वितर्क करने पाठ चक्र खोलने अथवा इस संबंध में धुआंधार भाषण देने से ब्रम्ह को नहीं प्राप्त किया जा सकता इसीलिए सब प्रकार से पूर्ण निष्ठा की सहायता से अग्रया बुद्धि के जागरण के लिए प्रयत्न करना पड़ेगा को विभिन्न भाषाओं में जैसे हिंदी, मालवी, संस्कृत, अंग्रेजी, बांग्ला,भोजपुरी, मगही, छत्तीसगढ़ी, उडिय़ा एवं विभिन्न भाषाओं में पढ़ा गया। कार्यक्रम के अंत प्रसाद वितरण एवं मिलितआनन्द भोज का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आचार्य शांतव्रतानन्द अवधूत ने उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि वैशाखी पूर्णिमा के दिन गुरु श्री श्री आनंदमूर्ति जी का जन्म 1921 में वैशाखी पूर्णिमा के दिन बिहार के जमालपुर में एक साधारण परिवार में हुआ था परिवार का दायित्व निभाते हुए वे सामाजिक समस्याओं के कारण का विश्लेषण उनके निदान ढूंढने में एवं लोगों को योग साधना आदि की शिक्षा देने में अपना समय देने लगे सन 1955 में उन्होंने आनंद मार्ग प्रचारक संघ की स्थापना बिहार के जमालपुर में की। आनन्द मार्ग का उद्देश्य आत्म मोक्षार्थम जग हिताय च है । वर्तमान समय मे पूँजीवाद एवं साम्यवाद मनुष्य की सभी समस्याओं का समाधान करने में असफल है इसलिए उन्होंने प्रगतिशील उपयोग तत्व जिसको प्रउत दिया। गुरु श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने समझा कि जिस जीवन मूल्य भौतिकवाद को वर्तमान मानव अपना रहे हैं उनके शारीरिक व मानसिक और ना ही आत्मिक विकास के लिए उपयुक्त है। अत: उन्होंने ऐसे समाज की स्थापना का संकल्प लिया। जिसमें हर व्यक्ति को अपने सर्वांगीण विकास करते हुए अपने मूल्य को ऊपर उठाने का सुयोग प्राप्त हो उन्होंने कहा कि हर एक मनुष्य को शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में विकसित होने का अधिकार है और समाज का कर्तव्य है । इस अवसर पर देवास, इंदौर एवं उज्जैन के साधकगण एम आर पटेल,डॉ अशोक शर्मा, गोपाल सिंह,पी एल लबाना, शिवसिंह ठाकुर, अरविन्द सुगंधी, अशोक वर्मा, अविनाश दलवी, अमित सिंह बैस,हरीश भाटिया आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी संस्था के हेमेन्द्र निगम काकू ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay