सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास में पेरेंट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता श्री अली ए. हुसैनी एवं श्रीमती तसनीम हुसैनी थे।
मुख्य वक्ता श्री अली ने अपने उद्बोधन में सभी पालकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चें को उचित मार्गदर्शन दें, एवं व उनकी भावनाओं को समझकर उनसे ठीक तरह से व्यवहार करें। क्योंकि अधिकतम माता-पिता अपने बच्चों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते व अपनी जिम्मेदारी से मुॅंह मोड़ लेते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने टयूशन सिस्टम का विरोध करते हुये बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये सोशयल स्कील डेपलप करने के लिये प्रोत्साहित किया। अगर बच्चे स्कूल में ही ध्यान लगाकर अध्ययन करें और रोज अपना गृहकार्य समय पर पूरा करें तभी उनका सर्वांगीण विकास संभव होगा। इससे बच्चों में जिज्ञासु प्रवृत्ति का विकास होगा और वे कक्षा षिक्षण में सक्रियता एवं समग्रता से भाग लेंगे।
कार्यशाला का संचालन शिक्षिका श्रीमती स्वरूचि चैहान व आभार प्राचार्या श्रीमती रीटा सिंह ने व्यक्त किया।