सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी द्वारा आयोजित के. मा. शि. म. दिल्ली की राष्ट्रीय/अन्र्तराष्ट्रीय महिला फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज विद्यालय प्रांगण में हुआ। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि
श्री अंशुमन सिंह पुलिस अधीक्षक देवास थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अंशुमन सिंह जी ने बताते हुए कहा कि जितना पढ़ाई लिखाई जीवन में आवश्यक है उससे ज्यादा खेलकूद और अन्यगतिविधियां जीवन में पढ़ाई से भी ज्यादा आवश्यक है। और यह मैनें अपने जीवन में महसूस किया है।
ज्ञात हो पहली बार देवास को इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस प्रतियोगिता में अरब देशो के चार देशो कतर, सारजहां, ओमान, दुबई की पांच टीमें भी भाग ले रही है।
भारत के दिल्ली, मुम्बई, मेरठ, कानपूर, वाराणासी, सोनीपत, मेहसाना, बडोदा, कुडलोर (तमिलनाडु), गुवाहाटी, चेन्नई, आदि शहरों की टीमें भाग ले रही है।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन खेलें गए मैचों में शान्ति निकेतन स्कूल हरियाणा व राॅयल ग्लोबल स्कूल गुवाहाटी में एक तरफा जीत हासिल करते हुए शान्ति निकेतन स्कूल हरियाणा ने 9-0 गोल से जीत हासिल की। व पी एस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल चेन्नई ने एक तरफा जीत हासिल करते हुए इण्डियन हाई स्कूल दुबई को 9-0 गोल से हराया। व वत्सलय इन्टर नेशनल स्कूल आनंद गुजरात व वसंत वेली स्कूल न्यू दिल्ली में खेले गए मेचों में वत्सलय इन्टर नेशनल स्कूल आनंद गुजरात ने अपनी जीत हासिल की प्रतियोगिता के बाकी मैच देर शाम तक खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण 18 नवम्बर को विद्यालय प्रांगण में किया जायेगा।
शुभारंभ समारोह में उपपुलिस अधीक्षक यातायात व जिला खेल अधिकारी किरण शर्मा व केन्द्रीय मा. शि. म. दिल्ली से आए ओब्र्जवर केशव दत्त व डाॅ. इन्द्रजीत बासु उपस्थित रहें।