23 साल के युवक की किडनी ख़राब मरते हुए को अमलतास के डॉक्टर ने दिया नया जीवन

देवास – सफलतापूर्वक इलाज का पहला नाम अमलतास अस्पताल जहाँ कई लोगो को मिला नया जीवन। देवास में अमलतास लोगो के जीवन में वरदान साबित हो रहा है। किडनी रोग विभाग के प्रख्यात विशेषज्ञ डॉ. जय अरोरा ,एवं डॉ. सुनील यादव एवं उनकी टीम ने मरीज उमेन को एक नया जीवन दान दिया। मरीज उमेन उम्र 22 वर्ष जिसे बहुत ही कम उम्र में गंभीर बिमारी की चपेट में आ गया वह 1 वर्ष से पथरी की बिमारी से पीड़ित था 8 दिन पहले उसे तेज बुखार, तेज पेट दर्द के साथ पेशाब की मात्रा में कमी एवं साँस लेने में तकलीफ भी बड गई थी। गंभीर अवस्था में उसे अमलतास अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया चिकित्सा परामर्श बाद उचित जांचे की गई सभी जांचे हेरान करने वाली थी। जिसमे खून की जांच में हीमोग्लोबिन 3 ग्राम , क्रिएटिन 14.5 पाया गया दरअसल, सामान्य क्रिएटिनिन लेवल 0.7-1.4 होता है।
इस स्थिति में मरीज को तुरंत खून चढ़ाया गया एवं डायलिसिस किया गया मरीज का सि.टी.एब्डोमेन जांच में राइट साईड किडनी में सुजन एवं पस एवं लेफ्ट साईड किडनी में सुजन के साथ किडनी के निचले हिस्से में पस का फोड़ा एवं पेशाब की थेली में 8 CM की पथरी पायी गई जिसके लिए मूत्र एवं पथरी रोग विशेषज्ञ को दिखाया गया एवं दोनों किडनी में तार (DJ STONE) डाले गए एवं लेफ्ट साईड में लगभग 2 लीटर पस निकाला गया एवं पेशाब की थेली से पथरी को भी सफलतम बाहर निकाला गया यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य था जिसे संस्थान की यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और ऐनेस्थेसिया विभाग की संयुक्त टीम ने सफलतापूर्वक पूरा किया। सर्जरी पश्चात् अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है एवं सभी जांचे सामान्य होने के बाद अब मरीज का डायलिसिस भी बंद कर दिया गया मरीज के परिजन ने किडनी रोग विभाग के सभी डॉक्टरो एवं स्टाफ का धन्यवाद दिया एवं आयुष्मान योजना के अंतर्गत निशुल्क इलाज के लिए शासन का आभार व्यक्त किया। अमलतास के चेयरमैन मयंकराज सिह भदौरिया ने डॉक्टर टीम को बधाई दी। हमारा प्रयास है कोई भी मरीज प्परेशान ना हो अमलतास हर संभव प्रयास कर के मरीज को अच्छा इलाज दिलाने के लिए तत्पर है।

Post Author: Vijendra Upadhyay