सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास में आयोजित केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल की राष्ट्रीय महिला फुटबाॅल प्रतियोगिता के चौथे दिन क्वार्टर फायनल एवं सेमीफायनल मुकाबले खेले गये जिसके परिणाम इस प्रकार हैं- क्वार्टर फायनल- बालिका अन्डर – 17 में रेयान इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई ने 22-0 से जीत हासिल की। स्टेप-बाय-स्टेप स्कुल, नोएडा ने 9-0 से विजयी प्राप्त की। वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल, गुजरात ने 11-0 से विजयी प्राप्त की, माडर्न स्कूल, दिल्ली ने 4-3 से जीत प्राप्त की। इसी प्रकार क्वार्टर-फायनल बालिका अन्डर – 19 में शांति निकेतन पब्लिक स्कुल, हिसार ने 4-1 से विजयी प्राप्त की। आर्मी स्कूल, नोएडा ने 3-0 से विजयी हासिल की। पी.एस.सीनियर सेकण्डरी स्कूल, तमिलनाडू ने 5-0 से विजयी प्राप्त की, अल्कोन पब्लिक स्कूल,दिल्ली ने 7-4 से विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता के सेमीफायनल मुकाबले के परिणामो में सेमीफायनल- बालिका अन्डर – 17 में रेयान इंटरनेशनल स्कुल, मुंबई 4-1 से विजय हुआ, माडर्न स्कूल, दिल्ली ने 3-1 से जीत हासिल की, इस प्रकार अण्डर 17 बालिका वर्ग का फायनल मैच रेयान इंटरनेशनल स्कुल, मुंबई एवं माडर्न स्कूल, दिल्ली के मध्य खेला जावेगा एवं अण्डर 19 बालिका वर्ग का सेमीफायनल अगले दिन खेला जायेगा । उक्त दोनों वर्गो के फायनल मैच दिनांक 18 नवंबर को 2017 को सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी प्रांगण में खेले जायेंगे।
Related Posts '
01 SEP
सेनथॉम अकादमी के राघव काले मप्र के लिए खेलेंगे
देवास/ सेन थॉम एकेडमी, भोपाल रोड, देवास के कक्षा...
23 FEB
विक्रम अवॉर्डी कुमारी रागिनी चौहान को शासन द्वारा नौकरी प्रदान की गई
देवास। जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन एवं प्रगति...
11 FEB
फायनल में पुलिस का धमाकेदार प्रदर्शन, ट्राफी पर किया कब्जा
- फायनल मुकाबले में पुलिस एकादश ने सीए को हराया -...
25 DEC
प्रेमियर बेडमिंटन लीग सीज़न 2 में पेट्रियोटिक चौंपियन टीम विजेता
देवास। नगर निगम सभापति रवि जैन के मार्गदर्शन में...
06 NOV
सरदाना इंटरनेशनल स्कूल देवास में हुआ सीबीएसई क्लस्टर के खो-खो टूर्नामेंट का समापन
मध्य प्रदेश के देवास शहर के सबसे बड़े व सर्वश्रेष्ठ...