सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास में आयोजित केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल की राष्ट्रीय महिला फुटबाॅल प्रतियोगिता के चौथे दिन क्वार्टर फायनल एवं सेमीफायनल मुकाबले खेले गये जिसके परिणाम इस प्रकार हैं- क्वार्टर फायनल- बालिका अन्डर – 17 में रेयान इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई ने 22-0 से जीत हासिल की। स्टेप-बाय-स्टेप स्कुल, नोएडा ने 9-0 से विजयी प्राप्त की। वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल, गुजरात ने 11-0 से विजयी प्राप्त की, माडर्न स्कूल, दिल्ली ने 4-3 से जीत प्राप्त की। इसी प्रकार क्वार्टर-फायनल बालिका अन्डर – 19 में शांति निकेतन पब्लिक स्कुल, हिसार ने 4-1 से विजयी प्राप्त की। आर्मी स्कूल, नोएडा ने 3-0 से विजयी हासिल की। पी.एस.सीनियर सेकण्डरी स्कूल, तमिलनाडू ने 5-0 से विजयी प्राप्त की, अल्कोन पब्लिक स्कूल,दिल्ली ने 7-4 से विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता के सेमीफायनल मुकाबले के परिणामो में सेमीफायनल- बालिका अन्डर – 17 में रेयान इंटरनेशनल स्कुल, मुंबई 4-1 से विजय हुआ, माडर्न स्कूल, दिल्ली ने 3-1 से जीत हासिल की, इस प्रकार अण्डर 17 बालिका वर्ग का फायनल मैच रेयान इंटरनेशनल स्कुल, मुंबई एवं माडर्न स्कूल, दिल्ली के मध्य खेला जावेगा एवं अण्डर 19 बालिका वर्ग का सेमीफायनल अगले दिन खेला जायेगा । उक्त दोनों वर्गो के फायनल मैच दिनांक 18 नवंबर को 2017 को सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी प्रांगण में खेले जायेंगे।
Related Posts '
04 SEP
राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में दिखी प्रतिभा की चमक
राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में दिखी...
25 AUG
देवास की बेटी आकांक्षा बनी देश की शान
देवास की बेटी आकांक्षा बनी देश की शान 15 साल की उम्र...
23 AUG
किंडर स्कूल में आयोजित हुई बैडमिंटन की जिला स्तरीय प्रतियोगिता
किंडर स्कूल में आयोजित हुई बैडमिंटन की जिला स्तरीय...
04 AUG
सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के 8 शूटर्स ने प्रतियोगिता में स्थान सुनिश्चित किया
सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के 8 शूटर्स ने प्रतियोगिता...
06 JUL
देवास ग्रीन हाफ मैराथन में 1100 धावकों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
देवास। देवास में आयोजित ग्रीन हाफ मैराथन में करीब 1100...