देवास/ लघु उद्योग भारती देवास ने ७७वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण राष्ट्रीय सचिव समीर मूंदड़ा, प्रदेश सयुक्त महामंत्री सतीश मुकाती, देवास इकाई अध्यक्ष प्रतिक गुप्ता, उपाध्यक्ष विनय कावले ने किया। ध्वजारोहण के उपरांत देवास इकाई के सचिव विजेंद्र उपाध्याय ने इकाई की अपनी अगली कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। जिसपर उपस्थित सदस्यगणों ने अपने -अपने सुझाव दिए। सभी ने मिलकर एमएसएमई कॉन्क्लेव और स्वाभलम्बी भारत की प्रदर्शनी करने हेतु सहमति बनाई। साथ ही सदयस्ता अभियान को बढ़ाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर संजय तलाटी, हरीश जैन, जितेन्द्र जायसवाल, विशाल जैन, निशांत अग्रवाल, किशोर राजपूत, तरुण जायसवाल उपस्थित रहे। यह जानकारी मिडिया प्रभारी संजय कारपेंटर ने दी।