सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी मेंकरियर एक्सपो मेले का हुआ आयोजन

देवास/ सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में छात्र-छात्राओं के लिये एक करियर एक्सपो मेले का आयोजन हुआ। प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में पूरे भारत से यू.पी.ई.एस., फ्लेम, एम.आई.टी., डब्ल्यू.पी.यू., अलायंस, गांधी आई.टी.एम., थॉपर आई.ई.टी. प्रेसींडेंसी, अवंतिका, एन.एम.आई.एम.एस., अषोका यूनिवर्सिटी आदि 20 से 25 विष्वविद्यालयों ने सहभागिता की थी। जिसके प्रमुख वक्ता डॉ. नितिन शर्मा (कर्मचारी भावनात्मक बुद्धिमता और संगठन गतिषीलता अध्ययन में विषेषज्ञ) एवं फ्लेम यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ वक्ता सैय्यद सोहेल थे। जिन्होने कई विषयों जैसे इंजीनियरिंग, विज्ञान, वाणिज्य एवं ह्यूमेनिटिस जैसे विषयो (कोर्सेस) आदि कई विषयों के बारे में सभी छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं छात्रों को उनके केरियर संबंधी असमंजस, उच्च षिक्षा का चयन करते समय कौषल-आधारित पाठ्यक्रम का चयन कर नकारात्मकता की अज्ञानता को कैसे सफल बनाया जा सकता हैं उन्होंने छात्र-छात्राओं के समस्याओं व उनके समाधान के टिप्स दिये।
प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने बताया कि विद्यालय द्वारा इस प्रकार की कार्यशाला आयोजित करते रहते हैं जिसका उद्देष्य छात्र-छात्राओं को अपने विषय का चयन व बेहतर भविष्य निर्माण की ओर प्रोत्साहित करना हैं।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती ज्योति शर्मा एवं श्रीमती प्रियांषी पालीवाल ने किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay