दिवंगत परिजन की पुण्यतिथि पर राजानी परिवार ने बांटे 150 हेलमेट

(मोहन वर्मा 9827503366)
देवास .प्रदेश कांग्रेस महामंत्री और शहर के युवा व्यवसायी मनोज राजानी ने विगत वर्ष आज ही के दिन एक सड़क दुर्घटना ने दिवंगत अपने भाई की पहली पुण्यतिथि पर एक अनुकरणीय पहल करते हुए शहरवासियों में 150 हेलमेटों का वितरण किया.पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में राजानी परिवार द्वारा की गई अनुकरणीय पहल को लोगों ने बेहद सराहा.

शहर में हुए एक निजी कार्यक्रम को सामाजिक जिम्मेदारी के तहत निभाते हुए शहर के युवा व्यवसायी और प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मनोज राजानी ने स्थानीय पुलिस प्रशासन, ट्रेफिक पुलिस और जिला प्रशासन के माध्यम से अपने परिजन छोटे भाई जो एक कार दुर्घटना में दिवंगत हो गये थे किए स्मृति में पचास महिलाओं और सौ पुरुषों को निशुल्क हेलमेट का वितरण किया.कार्यक्रम में जिलाधीश आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे.

कार्यक्रम की शुरुवात में दिवंगत कैलाश राजानी को अतिथियों द्वारा पुष्पांजली अर्पित की गई पश्चात् ट्रेफिक प्रभारी किरण शर्मा ने राजानी परिवार की भावनाओं और कार्यक्रम के स्वरूप पर अपनी बात कही.

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस कप्तान अंशुमान सिंह ने कहा कि आम तौर पर लोग मानते है कि सीट बेल्ट और हेलमेट की बाध्यता को लेकर पुलिस हमे परेशान करती रहती है, और वे इसे परेशानी मानकर इससे बचने की जुगाड़ करते है जबकि ये आम नागरिकों की सुरक्षा का मामला है जिसपर उन्हें खुद को जागरूक होना चाहिए.राजानी परिवार ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए हेलमेट वितरण के माध्यम से न सिर्फ लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है बल्कि एक जिम्मेदार शहरी कर्तव्य भी निभाया है.

जिलाधीश आशीष सिंह ने इस आयोजन को अनूठा बताते हुए इस प्रयास को अनुकरणीय बताया और कहा कि क़ानून के डर से नही अपनी सुरक्षा और अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ कर सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग हर नागरिक को करना चाहिए.इस अवसर पर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने लोगों से हाथ उठवा कर संकल्प लिया कि वे आज से ही सीट बेल्ट लगाना और हेलमेट पहनना शुरू करेंगें

कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं, दम्पत्तियों और जरूरतमंद लोगों को अतिथियों के हाथों हेलमेट का वितरण किया गया .

कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए मनोज राजानी ने कहा कि आज ही के दिन मेरा छोटा भाई पूरी तरह सुरक्षा उपकरणों से युक्त कार से हुई दुर्घटना में अपनी जान महज इसलिए गवां बैठा कि उसने सीट बेल्ट नहीं लगाया था.और हमारे परिवार ने तय किया है उसकी स्मृति में दस लाख रुपयों से एक ट्रस्ट बनाकर प्रशासन के सहयोग से सामाजिक रूप से अशक्त और जरुरतमंदों की सेवा करते रहेंगे. .

कार्यक्रम का सञ्चालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया .

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply