देवास के चित्रकारों को राष्ट्रीय अभ्युदय व राष्ट्रीय रजत सम्मान


देवास। 25 वे अंतर्राष्ट्रीय रजत कला पर्व के अवसर पर उज्जैन के कलावर्त न्यास द्वारा अभिरूचि ललित कला अकादमी एवं शोध संस्थान के युवा चित्रकार जयप्रकाश चौहान और सोनाली चौहान को सम्मानित किया गया। जयप्रकाश को उनके मौलिक अमूर्त चित्रण एवं नवीन प्रयोगों के माध्यम से कला सृजन के साथ क्रियाशीलता हेतु प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अभ्युदय सम्मान दिया गया और सोनाली चौहान को रूपंकर कला के क्षेत्र में निरंतर सक्रियता और मौलिक सृजन के लिए राष्ट्रीय रजत सम्मान दिया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार जतिन दास, शोभा बरुटा, जितेन हज़ारीका, प्रसिद्ध मालवी कवि डॉ. शिव चौरसिया, प्रो.शैलेन्द्र शर्मा, कुलनुशासक विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन व अवंतिका यूनीवर्सिटी के रजिस्ट्रार श्री प्रमोद, एवं कलावर्त न्यास के अध्यक्ष चंद्रशेखर काले उपस्थित रहे ।

Post Author: Vijendra Upadhyay