देवास । राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी संचार परिषद नई दिल्ली बाल विज्ञान कांग्रेस की प्रतियोगिता में देवास की प्रतिष्ठित संस्था ब्राइट स्टार स्कूल के छात्र आज़म मुनीर खान का चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ।
छात्र मुनीर का प्रतियोगिता में परियोजना का शीर्षक घरेलू जल अंकेक्षण एवं प्रबधन है।
इस उपलब्धी पर संस्था अध्यक्ष सयैद अब्दुल बारी, सचिव शब्बीर एहमद एवं स्कूल प्रचार्या इरफना करेशी व समस्त स्टाफ ने बधाई देते हुवे छात्र के उज्ववल भविष्य की कामना की ।