मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
चोरों द्वारा पुलिस को दी जा रही है लगातार चुनौती ।।
———————————-
ठण्ड का मौसम जैसे जलेबी गराडू लाता है वैसे ही चोरों का हौंसला भी बढ़ाता है । आम नागरिक जब रजाई में दुबका होता है चोरों का कामकाज बढ़ जाता है और अब तो रात क्या दिन में भी वे अपनी हाथ की सफाई दिखने में गुरेज नहीं करते देवास में बीता सप्ताह चोरों के नाम ही रहा जबकि जिले के कन्नोद में लाखों रुपयों से भरी एटीएम मशीन ही गाडी में भरकर ले उड़े जिसका अब तक कोई सुराग नही लगा है. इसी तरह शहर में एसपी ऑफिस कंट्रोल रूम के ठीक सामने एबी रोड पर मोबाईल दुकान से 5-6 लाख के मोबाईल,और कैश का चोरी जाना भी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है.
कालानी बाग़ में दिनदहाड़े नगदी और सोने चांदी की रकमे लूट ले जाने की घटना के बाद इधर गोमती नगर में भी एक डॉक्टर के बन्द पड़े मकान के दरवाजे और अलमारी के ताले चटकाने की वारदात को अंजाम दे चुके चोर सभी घोड़े बेचकर चैन की नींद सोने वालों से बेफिक्र है ।
इन सबमे अब तक अपराधियों का गिरफ्त से बाहर रहना यही दर्शाता है कि शहर में चोर पुलिस के खेल में चोर पुलिस के लिए चुनौती बन हुए है ।