सरस्वती शिशु मंदिर पिपलरावा के होनहार पूर्व छात्र श्री नीलेश धाकड़ भारत माता की सेवा करते हुए शहीद हो गए
जिनकी विजय यात्रा को सरस्वती विद्या मंदिर पूर्व छात्र समिति देवास जिला द्वारा माननीय सांसद महोदय मनोहर जी ऊंटवाल की उपस्थिति में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
जहां विजय नगर विद्यालय के प्रचार्य महेंद्र सिंह सिसोदिया, जवाहर चौक प्रचार्य प्रमोद गुंजाल,बालगड़ प्रचार्य श्री बैरागी, भरत चौधरी(एल्डरमैन), योगेश व्यास (एडवोकेट), जितेंद्र जायसवाल (MDRT, LIC) विशाल जाट,युवराज व्यास,अश्विनी पाठक,धर्मेंद्र पंवार, मनोहर वर्मा और बड़ी संख्या में पूर्व छात्र और अचार्य दीदी उपस्थित थे