पैदल अयोध्या यात्रा से लौटे योग गुरु का देवास आगमन पर स्वागत

– तुकोजीराव पवार स्टेडियम से निकली शोभायात्रा, खेड़ापति मंदिर पर पूजा-अर्चना के साथ हुआ समापन
देवास। देवास से अयोध्या पैदल यात्रा का संकल्प लेने वाले योग गुरु राजेश बैरागी ने सांची से अयोध्या तक की यात्रा 14 दिन में पूर्ण की और वे शनिवार की रात को देवास पहुंचे। दिव्य योग संस्थान के योग साधकों ने रविवार की सुबह 7 बजे योग गुरु का जमकर स्वागत किया और भोपाल चौराहा स्थित तुकोजीराव पवार स्टेडियम से बग्गी में योग गुरु को बैठाकर एक शोभायात्रा निकाली, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर खेड़ापति मंदिर पहुंची, जहां पर पूजा-अर्चना व भजन-कीर्तन के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ। इससे पहले नगर में शोभायात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया गया। गौरतलब है कि योग गुरु राजेश बैरागी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देवास से अयोध्या तक पैदल यात्रा कर दर्शन करने का संकल्प लिया था। पिछले दिनों वे अपने कुछ योग साधकों के साथ अयोध्या यात्रा के लिए सुंदरकांड करते हुए रवाना हुए थे, किंतु सांची के समीप एक दुखद हादसा हो जाने के बाद उन्होंने आगे की यात्रा स्थगित कर दी थी। इसी यात्रा को पूर्ण करने के लिए योग गुरु राजेश बैरागी ने अपने एक साथी पंडित आशीष शुक्ला (रायबरेली) के साथ गत 22 जून को सांची से पुन: यात्रा प्रारंभ की और लगातार 730 किलोमीटर पैदल चलने के बाद वे 4 जुलाई को अयोध्या पहुंच गए और रामलला के दर्शन किये। इसके बाद वे 6 जुलाई को पैदल लौट आए। उनकी सफल अयोध्या यात्रा होने पर योग साधकों ने रविवार की सुबह योग गुरु की उक्त शोभायात्रा निकाली। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई और जगह-जगह योग गुरु का स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में योग साधक महिला-पुरुष व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay