सेंट्रल इण्डिया एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल से सम्बद्ध विद्यालयों की देवास-उज्जैन सहोदया काम्पलेक्स की एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये 8 स्वर्ण, 3 रजत एवं 7 कांस्य पदक प्राप्त कर बालक एवं बालिका वर्ग में ओवर आॅल चैम्पियनशीप पर कब्जा किया।
उक्त प्रतियोगिता सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास में आयोजित की गई थी जिसमें उज्जैन, देवास, नागदा, सोनकच्छ, खाचरोद, शाजापुर एवं नीमच के विद्यालयों के करीब 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में विद्यालय के अण्डर 19 बालक वर्ग वर्ग की 100 मीटर फर्राटा दौड़ में जयसिंह चावड़ा प्रथम, लांग जम्प में यशराज राणा, जैवलिन थ्रो में जुबेर पटेल व 200 मीटर दौड़ में अक्षत चैधरी ने प्रथम स्थान अर्जित किया व 1500 मीटर लम्बी दौड़ में युवराजसिंह ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इसी प्रकार अण्डर 19 बालिका वर्ग की लम्बी कूद मे मित्रा शुक्ला व जेवलिन थ्रो में अपराजिता पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग में शिल्पी सिन्हा ने 200 मीटर व सुमेधा ठाकुर ने 1500 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अण्डर 14 बालक वर्ग में दक्ष दरक ने 200 मीटर व शिवराज सिंह सेंधव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की बालिका वर्ग में भूमि पटौले ने 200 मीटर में प्रथम स्थान व कृतिका केस्तवाल ने लांग जम्प में तीसरा स्थान अर्जित किया।
उक्त प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण रही 4×100 मीटर रीले प्रतियोगिता में विद्यालय की अण्डर 19 बालक वर्ग की टीम ने प्रथम एवं अण्डर 19 बालिका वर्ग ने तीसरा व अण्डर 14 बालक वर्ग ने दूसरा व अण्डर 14 बालिका वर्ग में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह द्वारा किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा व प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने सभी खिलाड़ियों व उनके कोच श्री गणेश गोल्दार को उनकी सफलता पर बधाई प्रेषित की।