विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी, बजरंग दल ने मां के विभिन्न पंडालों में किया शस्त्र पूजन

– शस्त्र पूजन कर धर्म संस्कृति की रक्षा का लिया संकल्प
देवास। विश्व हिंदू परिषद ,दुर्गा वाहिनी मात्र शक्तियों ,बजरंग दल के तत्वाधान में शारदीय नवरात्रि महापर्व में शहर भर में विराजित मां के विभिन्न पंडालों में जाकर  शस्त्र पूजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद दुर्गा मातृशक्तियों, बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा समरसता के भाव को लेकर सनातन धर्म एवं संस्कृति के प्रति सनातनियों को और अधिक जागृत करने के उद्देश्य से शांतिपूर्ण ढंग से शस्त्र पूजन कर शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया। उपस्थित सभी सनातनियों ने जय जय श्री राम का उद्घोष करते हुए धर्म व संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया। प्रदर्शन के माध्यम से समाज में बेटियों को संदेश दिया कि स्वयं की रक्षा स्वयं ही करें व आत्मनिर्भर बने।
कार्यक्रम में उपस्थित  देवास जिले के विहिप जिला मंत्री संदीप चौबे, बजरंगदल जिला संयोजक नारायण शर्मा, दुर्गा वाहिनी की जिला  संयोजिका बबीता कौशल ,मातृ शक्ति सयोजिका प्रेमलता दीदी, विजय पांचाल, अभिषेक माली, नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुलश्रेष्ठ सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल कार्यकर्ता पदाधिकारी आदि उपस्थित। यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संदीप चौबे ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay