देवास पुलिस ने 5 दिन में किया 57 लाख के डंपर चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

देवास पुलिस ने 5 दिन में किया 57 लाख के डंपर चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

दूसरे सहमालिक को धोखा देने के लिए की थी बीमा राशि हड़पने की साजिश

देवास। दीपावली की रात ग्राम बेडामऊ के पास से चोरी हुए 57 लाख रुपये के डंपर की घटना का देवास पुलिस ने पांच दिन में पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने डंपर सहित घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को जप्त किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि डंपर का सहमालिक ही इस साजिश का मास्टरमाइंड था, जिसने बीमा राशि प्राप्त करने और दूसरे सहमालिक को धोखा देने के उद्देश्य से इस योजना को अंजाम दिया।

क्या है मामला:
31 अक्टूबर 2024 की रात ग्राम बेडामऊ स्थित एसार पेट्रोल पंप से फरियादी दिलीप मानधन्या का टाटा कंपनी का बारह चक्का डंपर चोरी हो गया था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के मार्गदर्शन में बागली थाना प्रभारी हीना डाबर टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और बारीकी से निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन में तीन विशेष टीमों का गठन किया। टीमों ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज, टोल नाके, ढाबे और होटल्स के लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए। डंपर चालक अमजद उर्फ अन्नू पटेल से पूछताछ में सामने आया कि उसने डंपर के सहमालिक जसपाल सेंधव और अर्जुन सेंधव के कहने पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

जब्त सामग्री:
पुलिस ने 60 लाख रुपये का एक डंपर और स्विफ्ट कार जब्त की है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. अमजद उर्फ अन्नू पटेल, निवासी अनारबाग, खजराना, इंदौर
  2. जसपालसिंह सेंधव, निवासी ग्राम बेडामऊ, थाना बागली
  3. अर्जुन सेंधव, निवासी ग्राम बेडामऊ, थाना बागली

सराहनीय योगदान:
इस प्रकरण को सुलझाने में निरीक्षक हीना डाबर, उनि मलखान सिंह भाटी, उनि लोकेश कुशवाह, उनि चिंतामण चौहान, उनि उपेंद्र नाहर, सउनि नरेंद्र सिंह चौहान, प्रआर ज्ञानेन्द्र कुमार, आरक्षक रोहित दसोरिया, दीपक कुशवाह, अरुण वर्मा, बलराम परमार, सायबर सेल टीम के प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर, सचिन चौहान और सउनि कृष्णकांत परिहार, अशोक दुबे, प्रआर सूरज तिवारी, आरक्षक राहुल हिरवे थाना पिथमपुर सेक्टर 01 जिला धार का योगदान उल्लेखनीय रहा।

 

Post Author: Vijendra Upadhyay