4 नाबालिग बालिकाओं को सुरक्षित उनके परिवारों से मिलाया

“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस की बड़ी सफलता
4 नाबालिग बालिकाओं को सुरक्षित उनके परिवारों से मिलाया

4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

देवास। जिले में नाबालिग बालकों और बालिकाओं के अपहरण के मामलों की गंभीरता को देखते हुए देवास के पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने सभी थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके तहत “ऑपरेशन मुस्कान” शुरू किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न थानों की अपहृत बालिकाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस अभियान में देवास पुलिस ने 4 नाबालिग बालिकाओं को ढूंढने में सफलता प्राप्त की और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

थाना औद्योगिक क्षेत्र के अपराध क्रमांक 864/2023 में 1 वर्ष पूर्व अपहृत बालिका को पीथमपुर, जिला धार से सुरक्षित बरामद किया गया। अपराध क्रमांक 693/2024 के तहत एक और बालिका गंधवानी, जिला धार से मिली, जबकि अपराध क्रमांक 1112/2024 की अपहृत बालिका संजय नगर, देवास से बरामद की गई। इसके अलावा, थाना बागली के अपराध क्रमांक 600/2024 से अपहृत एक बालिका को इंदौर के तीन इमली चौराहे से ढूंढ निकाला गया। इन सभी बालिकाओं को सकुशल उनके परिवारों को सौंपा गया है।

सराहनीय कार्य:
इस विशेष अभियान में प्रमुख रूप से शामिल पुलिसकर्मी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया (थाना प्रभारी, औद्योगिक क्षेत्र), उपनिरीक्षक सर्जनसिंह मीणा, सहायक उपनिरीक्षक नितिन सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक शिवकुमार सिंह, शैलेंद्र राणा, आरक्षक नरेंद्र, महिला आरक्षक मोनिका शर्मा और मनीषा मीणा (औद्योगिक क्षेत्र थाना), थाना प्रभारी बागली हीना डाबर, उपनिरीक्षक लोकेश कुशवाह, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र, आरक्षक दीपक कुशवाह (थाना बागली) तथा सायबर सेल से प्रधान आरक्षक शिवप्रताप सिंह और सचिन चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

क्या बोले पुलिस अधीक्षक:
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने बताया कि वर्ष 2024 में देवास जिले में कुल 223 नाबालिगों के अपहरण के मामले पंजीकृत किए गए, जिनमें से 210 को सकुशल बरामद किया जा चुका है। उन्होंने टीम के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना की और टीम को आगामी कार्यों में और भी ज्यादा कुशलता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay