देवास 20 दिसंबर 2017/ नेशनल कैरियर सेन्टर श्रम मंत्रालय नई दिल्ली, रोजगार निर्माण बोर्ड मध्य प्रदेश शासन भोपाल के आदेशानुसार जिला प्रशासन देवास के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय देवास द्वारा मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। जॉब फेयर का आयोजन 23 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आईटीआई परिसर विकास नगर चौराहा देवास में आयोजित किया जाएगा। इस मेले में जिले के समस्त बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए अवसर प्रदान किए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में देवास से टेक्सपोर्ट इण्डिया पेरीवेयर रोका, मां चामुण्डा इन्टरप्राइजेस भण्डारी फाइल, इन्दौर से डिजायर रिसर्च शेयर बीपीओ हिन्दुस्तान ग्लोबल साल्युशन (फ्लीपकार्ड डिलीवरी बॉय के पद हेतु ) आयएलएफएस इन्दौर के अतिरिक्त इन्श्योरेंस ग्रुप रहेंगी। साथ ही पीथमपुर, धार, इन्दौर, मेहतवाड़ा (सीहोर) आदि जगहों से भी निजी कम्पनियां आएंगी। उक्त कम्पनियों में योग्यता 5वीं पास से लेकर स्नातक एवं आय.टी.आय. पास एवं उच्च योग्यताधारी एवं अनुभवी भी सम्मिलित हो सकते है। वेतन हर कम्पनी का अपना अलग-अलग कार्य होने से उनका वेतन भी कम्पनियों के नियमानुसार होगा। कम्पनी की ओर से मिलने वाले अन्य लाभ भी दिये जाएंगे। आने वाले आवेदकों से अनुरोध है कि अपने समस्त प्रमाण पत्र एवं अनुभव प्रमाण पत्रो की फोटो कापी तथा दो पासपोर्ट साईज के फोटो साथ लेकर आए। इस प्रयोजन हेतु किसी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं होगा। अन्य जानकारी के लिए कार्यालय का नम्बर 07272-222296 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।