सनशाईन हायर सेकेंडरी स्कूल का 25वां वार्षिक उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न
देवास। सनशाईन हायर सेकेंडरी स्कूल में 25वां वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विक्रम सिंह पवार महाराज, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद पंडित दीपेश कानूनगो, सामाजिक कार्यकर्ता बलराम चौधरी तथा पीडब्ल्यूडी (एसडीओ) श्रीमान वीरेंद्र सिंह सूर्यवंशी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया तथा स्कूल की उपलब्धियों की सराहना की। इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाट्य प्रस्तुतियां एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। स्कूल के संचालक बी.के. दांगी एवं प्राचार्य श्रीमती शोभना सिंह ने अतिथियों तथा सभी उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।




