
– घर वालों को मिल रही सिर्फ समझाइश
देवास। पुलिस देशभक्ति और जनसेवा के ध्येय वाक्य के साथ दिन-रात जनता की सेवा करती है, जो उनका नैतिक दायित्व भी रहता है। जिससे आमजन को भी लाभ मिलता है, लेकिन देवास जिले के हाटपिपल्या क्षेत्र के सचिन परमार लगभग दो वर्ष से कहीं लापता हो गए, जिनका आजतक कोई सुराग हाटपिपल्या पुलिस को नहीं मिल पाया है।
सचिन परमार के भाई आनंद परमार ने बताया कि मेरा भाई सचिन 30 जून 2023 से कही लापता हो गया है, जिसकी रिपोर्ट भी हाटपिपल्या थाने पर दर्ज करवाई गई थी। लेकिन पुलिस आज तक उसे ढूंढ नहीं पाई है। जब भी भाई के बारे में थाने जाकर पूछता हूं तो पुलिस सिर्फ समझाईश दे देती है। इस विषय पर हम पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन दे चुके है। अब हमारी उम्मीद पुलिस प्रशासन से ही है।

