देवास। शुजालपुर में आयोजित 1 लाख 51 हजार की इनामी संभाग स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में देवास के खिलाडियों ने सफलता हासिल की। जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन सचिव शोएब शेख ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग के सभी जिलों से 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें देवास के खिलाडियों ने अलग अलग वजन समूह में सफलता प्राप्त की। प्रतियोगिता में 50 से 55 किलो में विशाल चौहान प्रथम, आशुमहेशकर चतुर्थ, नितिन ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। 55 से 60 किलो में रिजवान खान प्रथम, चारूदत्त ने चौथा स्थान प्राप्त किया। 60 से 65 किलो में राजा खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 70 से 75 किलो में हसीन शेख ने तीसरा, सुमित सौदे ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। 85 से 90 किलो में राहुल गडुनिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि द्वारा मि. देवास राहुल गडुनिया को पाँच हजार की सहयोग राशि का चेक प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में हाजी अकबर शेख अज्जू, खालिक शेख , खुमानसिह बैस, अजीम शेख, विजय ठाकुर शेडो, वीरेन्द्र ठाकुर, अशरफ गुलमोहर, अर्जुन यादव,चंद्रपालसिंह सोलंकी, डॉ. मुकेश राठौर, मलिक शेख आदि ने बधाई दी।
Related Posts '
04 SEP
राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में दिखी प्रतिभा की चमक
राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में दिखी...
25 AUG
देवास की बेटी आकांक्षा बनी देश की शान
देवास की बेटी आकांक्षा बनी देश की शान 15 साल की उम्र...
23 AUG
किंडर स्कूल में आयोजित हुई बैडमिंटन की जिला स्तरीय प्रतियोगिता
किंडर स्कूल में आयोजित हुई बैडमिंटन की जिला स्तरीय...
04 AUG
सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के 8 शूटर्स ने प्रतियोगिता में स्थान सुनिश्चित किया
सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के 8 शूटर्स ने प्रतियोगिता...
06 JUL
देवास ग्रीन हाफ मैराथन में 1100 धावकों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
देवास। देवास में आयोजित ग्रीन हाफ मैराथन में करीब 1100...