किलकारी अभियान के तहत स्वस्थ हुवे 45 बच्चों का अमलतास में पोषण वितरण कार्यक्रम

किलकारी अभियान के तहत स्वस्थ हुवे 45 बच्चों का अमलतास में पोषण वितरण कार्यक्रम

देवास। किलकारी अभियान के तहत अमलतास अस्पताल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुपोषण से बाहर आए 45 बच्चे को जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा बच्चों को पोषण आहार वितरित SAM सामान्य श्रेणी में आये बच्चों को छुट्टी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को विभिन्न प्रकार के पौष्टिक खाद्य पदार्थ जैसे दलिया, चना, मूँगफली, गुड़, ,फल आदि वितरित किए गए। साथ ही, उन्हें नवीन वस्त्र भी प्रदान किए गए। बच्चों की माताओं को पोषण सूची भी दी गई, जिसमें बताया गया कि किस प्रकार का संतुलित आहार बच्चों को देना चाहिए ताकि वे पूर्णतः स्वस्थ रहें। अब इन बच्चों को 15 दिन के अन्तराल में चेकअप के लिए बुलाया जायेगा।

इस कार्यक्रम में अमलतास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शरद चंद्र वानखेड़े, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. ए.के. पीठवा, अस्पताल निदेशक डॉ. प्रशांत, सीनियर मेनेजर आई .आई. एम श्री नविन कृष्ण राय इंदौर सभी वरिष्ठ चिकित्सक, मेडिकल छात्र, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, तथा बड़ी संख्या में माताएं उपस्थित रहीं।

अमलतास सुपरस्पेशलिटी के चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया जी द्वारा बताया गया की कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को केवल स्वस्थ करना ही नहीं बल्कि भविष्य में कुपोषण की पुनरावृत्ति को रोकना भी था। इस प्रकार के आयोजन निश्चित रूप से समाज में बाल स्वास्थ्य और पोषण के स्तर को सुधारने में मील का पत्थर साबित होंगे।

 

Post Author: Vijendra Upadhyay