श्री खाटू श्याम देवास समिति की बैठक संपन्न
श्यामप्रभु के गुणगान के साथ सामाजिक एवं सेवा के कार्य भी करेगी समिति
पौधारोपण के साथ सहेजने का भी संकल्प भी लेंगे
जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी
देवास। श्री खाटू श्याम सेवा समिति देवास की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक मीडिया प्रभारी राजेश कचौलिया के निवास कर्मचारी कॉलोनी पर अध्यक्ष जे पी शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समिति श्यामप्रभु के गुणगान के साथ समसामयिक सेवा सामाजिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम भी करेगी जिसके तहत 3 अगस्त रविवार को श्याम वाटिका में वृहद पौधारोपण किया जाएगा जिसमे विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपने के साथ उन्हें सहेजने का संकल्प भी लिया जाएगा कार्यक्रम संयोजक पीयूष मोनिका शर्मा एवं सौरभ निधि गोयल बनाये गए। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से 16 अगस्त शनिवार को स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर हॉल में मनाया जाएगा बाबा का अलौकिक श्रृंगार दर्शनीय छप्पन भोग लगाया जाएगा जिसमे द्वारका मंत्री भजनों की प्रस्तुति देंगे इस माह का मासिक ताली कीर्तन 30 जुलाई बुधवार को सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि श्यामभक्त देवकृष्ण व्यास के निवास विकास नगर पर होगा। बैठक में जे पी शर्मा नरेंद्र मूंदड़ा अशोक सोमानी भरत चौधरी संजय कसेरा प्रकाश अग्रवाल अमित पंडित गजेंद्र सोनी राजेश कचोलिया जगदीश शर्मा सौरभ गोयल नवीन भूतड़ा ओमी नामदेव आदि उपस्थित थे। अंत में श्याम स्तुति के साथ बैठक सम्पन्न हुई। आभार सचिव संजय कसेरा ने माना उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राजेश कचोलिया एवं कीर्तन प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने दी।