सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में विद्यार्थियों से  एसपी ने किया संवाद

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में विद्यार्थियों से  एसपी ने किया संवाद

देवास। सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में नशा मुक्ति अभियान के तहत मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एच.एन.बाॅथम थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री पुनीत गेहलोद, विद्यालय के निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा व प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि श्री गेहलोद ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए, जिससे उनके स्वास्थ्य, परिवार एवं समाज पर बुरा असर नहीं हो। आज का युवा शक्ति देश का भविष्य है। तत्पश्चात् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एच.एन. बाॅथम द्वारा सभी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिये शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम का समापन पर विद्यालय के निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा ने मुख्य अतिथि श्री गेहलोद को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay