सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के 8 शूटर्स ने प्रतियोगिता में स्थान सुनिश्चित किया
देवास। सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के 8 शूटर्स ने जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा की रायफल शूटिंग प्रतियोगिता (एसजीएफआई) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आगामी संभाग स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया। उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश अरोरा ने बताया कि यह प्रतियोगिता दी आर्ट आॅफ शूटिंग, शूटिंग रेंज, देवास में आयोजित की गई थी। जिसमें विद्यालय की अण्डर 14 बालक वर्ग की ओपन साईट एयर रायफल में तीर्थराज सरकार ने प्रथम एवं अण्डर 17 बालक वर्ग की पीप साईट एयर रायफल में शौर्य गुप्ता ने प्रथम स्थान हासिल किया।इसी प्रकार अण्डर 17 बालक वर्ग की ओपन साईट एयर रायफल में लव परमार ने द्वितीय एवं हार्दिक ठाकुर ने तीसरा स्थान अर्जित किया एवं अण्डर 17 बालिका वर्ग की पीप साईट एयर रायफल शूटिंग में कु. अनाया जाजू ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता की अण्डर 19 बालिका वर्ग की पीप साईट एयर रायफल शूटिंग में कु. भव्या राणावत ने प्रथम, कु. लीजा मंसूरी ने द्वितीय एवं कु. जान्हवी चावड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया। शूटर्स की इस उपलब्धि विद्यालय के निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा एवं प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने शूटर्स के साथ उनके कोच श्री जीवन डे को बधाई प्रेषित कर शुभकामनाएं दी।