सेंट थॉमस स्कूल में निवेश समारोह का भव्य आयोजन
देवास। सेंट थॉमस स्कूल, देवास में नवनिर्वाचित छात्र परिषद के औपचारिक गठन हेतु भव्य निवेश समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शोभा श्री अजय मिश्रा, डीपीसी देवास, मुख्य अतिथि के रूप में तथा डॉ. विष्णु प्रसाद वर्मा, पूर्व प्राचार्य, नूतन शासकीय विद्यालय, देवास, विशिष्ट अतिथि के रूप में बढ़ा रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जो अज्ञानता पर ज्ञान की विजय का प्रतीक है। निर्देशक श्री साजू सैमुअल, अध्यक्षा श्रीमती जेमी सैमुअल, सचिव श्री एल्विन सैमुअल, उप-प्रधानाचार्य श्री जयेश रेगे एवं हेड्मिस्ट्रस श्रीमती श्वेता टेनी ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। छात्र परिषद के पदाधिकारियों को पदचिह्न व बैज प्रदान किए गए, जिसके उपरांत उप-प्रधानाचार्य श्री जयेश रेगे ने शपथ दिलाई। दोनों गणमान्य अतिथियों ने प्रेरणादायी विचार साझा किए, छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें विनम्रता, ईमानदारी तथा सेवा भाव के साथ नेतृत्व करने का आह्वान किया। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जो छात्रों के लिए प्रेरणा और उत्तरदायित्व का संदेश छोड़ गया ।